बिजनौर, फरवरी 16 -- देवता महाविद्यालय मोरना के एनएसएस कैडेट्स कैम्प के माध्यम से नशामुक्ति जागरूकता का संदेश दिया। रविवार को देवता महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन को नशा उन्मूलन दिवस के रूप में मनाया गया। सभी स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओ ने अपने-अपने चयनित ग्राम में महिलाओं और पुरुषों को नशे से होने वाली हानियों के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर स्वयंसेवक और सवयसेविकाओ ने कार्यक्रम में उत्सुकता से प्रतिभाग किया। आयोजन में कार्यक्रम अधिकारी डॉ रशीद खान ,कैप्टन डॉ सुनीता सिंह, डॉ अमित चौहान, डॉ राजीव कुमार, डॉ अजीत कुमार ,डॉ शोभना गहलोत आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन में भूपेंद्र सिंह, मोहित कुमार, ओमप्रकाश सिंह एवं महिपाल सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...