फरीदाबाद, जनवरी 5 -- नूंह। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर के छठे दिन सोमवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार गर्ग ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य उमर खान ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में करीब 50 एनएसएस स्वयंसेवक, शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भाग लिया। रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर नगर के मुख्य बाजारों और प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान विद्यार्थियों ने जल संरक्षण, स्वच्छता, नशा मुक्ति और जनसंख्या नियंत्रण जैसे विषयों पर लोगों को जागरूक किया। स्वयंसेवकों ने जल है तो कल है, स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत और नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो जैसे नारे लगाए। प्रधानाचार्य उमर खान ने कहा कि एनएसएस गतिविधियां विद्यार्थि...