रुद्रपुर, दिसम्बर 28 -- शांतिपुरी। रविवार को ग्राम शांतिपुरी नंबर एक पंचायत भवन परिसर में राजकीय इंटर कॉलेज शांतिपुरी द्वारा आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि जिपं सदस्य प्रेम प्रकाश आर्या ने शिविर के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों एवं विषम परिस्थितियों में शिविर को सफलता पूर्वक संचालित करने वाली शिविर प्रभारी प्रियंका पवार को पारितोषिक व प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। पूर्व जिपं सदस्य विनोद कोरंगा, पूर्व मंडी अध्यक्ष दिग्विजय खाती, बीडीसी सरोजनी सोनू कार्की एवं कुंदन सिंह दानू ने स्वयंसेवकों को उनके सराहनीय योगदान के लिए पारितोषिक देकर प्रोत्साहित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. बीसी भट्ट एवं पीटीए अध्यक्ष मोहन सिंह कोरंगा, प्रधान कविता तिवारी, प्रधान तारा पांडे,...