फरीदाबाद, दिसम्बर 19 -- बल्लभगढ़। अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ के एनएसएस यूनिट-2 के वॉलंटियर परितोष कुमार को गणतंत्र दिवस परेड कैंप के लिए चुना गया है, जो 1-30 जनवरी, 2026 तक दिल्ली में होगा। एनएसएस वॉलंटियर 26 जनवरी, 2026 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर एनएसएस दल के हिस्से के रूप में प्रदर्शन करके कॉलेज और हरियाणा का गर्व से प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने यह सम्मान तीन चरणों में कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद हासिल किया। पहला चरण 15 सितंबर, 2025 को एमडी यूनिवर्सिटी, रोहतक में यूनिवर्सिटी-स्तरीय चयन कैंप था। यहाँ परितोष कुमार सहित 32 एनएसएस वॉलंटियर को राज्य-स्तरीय चयन कैंप के लिए चुना गया, जो 17 सितंबर, 2025 को इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी, मीरपुर-रेवाड़ी में आयोजित किया गया था। इस कैंप से, एमडीयू, रोहतक से परितोष कुमार सहित 8 एनएसएस वॉलंटियर को 21-30 नवं...