रांची, अगस्त 24 -- रांची। जवाहर विद्या मंदिर के एनएसएस यूनिट के वॉलेंटियर्स ने रविवार को वृद्धाश्रम, मारवाड़ी आरोग्य भवन, बरियातू का भ्रमण किया। वृद्धजन के अनुभव को जानकर बच्चे इतने संवेदनशील और भावुक हुए कि उनकी आंखें भी नम हो गई। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए, जिसे आश्रम के बुजुर्ग सराहा। उन लोगों की मांग पर पुराने गानो का प्रस्तुतीकरण किया गया। प्राचार्य समरजीत जाना ने कहा कि वृद्धाश्रम न केवल एक निवास स्थल है बल्कि एक ऐसा परिवार है जहां बड़े बुजुर्ग एक दूसरे का सहारा बनते हैं। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी शशांक कुमार सिन्हा ने बच्चों को वृद्ध जन से सीख लेने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...