भागलपुर, अप्रैल 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू एनएसएस के अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों में 30 यूनिट काम कर रही है। वर्ष 2024-25 में 30 में 26 यूनिट ने एनएसएस का कैंप लगाया है, लेकिन चार संबंद्ध यूनिट ने कैंप में रुचि नहीं दिखाई। टीएमबीयू के एनएसएस समन्वयक डॉ. राहुल कुमार ने संबंधित विभाग को इससे जुड़ा आंकड़ा भेजा है। रिपोर्ट के मुताबिक टीएनबी कॉलेज की तीन, मारवाड़ी कॉलेज, एसएम कॉलेज, एसएसवी कॉलेज, बीएलएस कॉलेज, न्यू होराइजोन कॉलेज की दो-दो इकाइयों सहित अन्य कॉलेजों की एक-एक यूनिट ने कैंप लगाया। जबकि अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बीएन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, पीबीएस कॉलेज बांका और ताड़र कॉलेज की इकाई ने कोई कैंप नहीं लगाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...