मधेपुरा, नवम्बर 11 -- मधेपुरा निज संवाददाता भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की परामर्शदात्री समिति की बैठक 19 नवंबर को आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. बीएस झा करेंगे। एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 के बाद आज तक परामर्शदात्री समिति की कोई बैठक नहीं हुई है। इसके कारण कार्य संपादन में कठिनाईयों को सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर हुए गत दिनों एनएसएस मैनुअल (संशोधित)-2006 में निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप 29 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है और उसकी बैठक आयोजित की जा रही है। डॉ. शेखर ने बताया कि समिति के सभी सदस्यों को सूचना प्रेषित की जा रही है। सदस्यों में कोसी प्रमंडल प्रमंडलीय आयुक्त या उनके प्रतिनिधि, कुलसचिव, निदेशक (उच्च श...