अयोध्या, जुलाई 29 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन सभागार में कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह के निर्देश पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विश्वविद्यालय से संबद्ध सात जिले के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सम्मिलित हुए। बैठक में मुख्य अतिथि राज्य संपर्क अधिकारी प्रो. मंजू सिंह ने कार्यक्रम अधिकारियों को राष्ट्रीय सेवा योजना की नयी दिशा, माई भारत पोर्टल की उपयोगिता, स्वयंसेवकों के आनलाइन प्रमाणपत्र एवं वित्तीय प्रबंधन पर विचार रखा। उन्होंने कहा कि अब एनएसएस एक नए युग में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने कार्यक्रम अधिकारियों की समस्याएं सुनकर उनका त्वरित समाधान भी किया। कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के लिए पूर्ण सहयोग और समर्पण के लिए क...