भागलपुर, दिसम्बर 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएनबी कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा वस्त्र एकत्रीकरण मुहिम के तहत काफी संख्या में अनुपयोगी वस्त्र को जमा किया गया। इसका समापन शुक्रवार को हुआ। पिछले दो हफ्तों में वस्त्र जमा किए गए थे। उन वस्त्रों को पोषित गांव में जरूरतमंदों को वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. दीपो महतो ने की। सहयोग के लिए डॉ. अजीत कुमार, डॉ. चंदन कुमार, डॉ. जैनेंद्र कुमार, डॉ. श्वेता पाठक, निरंजन कुमार साह आदि उपस्थित थे। वस्त्र वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में पोषित गांव पटेलनगर, साहेबगंज की विकास मित्र रीना कुमारी ने भी सहयोग किया। साथ ही मौके पर एनएसएस स्वयंसेवकों में प्रज्ञा, सोनी, अवनी, सोनाली, सेजल, ऋषभ, अंकित, सौरभ, जय कुमार, सत्यजीत, मेघा कुमारी, तन्नू कुमारी, सीमा कुमारी, सिमरन और नुजहत आदि न...