जामताड़ा, फरवरी 25 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। जामताड़ा महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई- एक के द्वारा 24 फरवरी से 02 मार्च 2025 तक बेना गांव में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को जामताड़ा महाविद्यालय परिसर में शिविर का उद्घाटन किया गया। मौके पर सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ धनंजय मिश्रा शामिल हुए। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमारे सर्वांगीण विकास के लिए एक अच्छा माध्यम है और इसके द्वारा हम अपनी छिपी हुई प्रतिभा को बाहर ला सकते हैं। इसके अलावा कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ रिजवान के द्वारा किया गया। मौके पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो कौशल,शिक्षक डॉ एस एन बंदोपाध्याय, डॉ प्रीति, डॉ अनिकिता वर्मा, प्रो महादेव चंद्र यादव, डॉ वीरेंद्र सिंह, प्रो रेशमा टोपो...