पटना, सितम्बर 24 -- राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) दिवस पर बीडी कॉलेज बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रत्ना अमृत ने डोनेशन बस में फीता काटकर किया। प्राचार्या ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ी मानव सेवा है। एक यूनिट रक्त किसी ज़रूरतमंद के जीवन को बचा सकता है। शिविर में एनएसएस स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर रक्तदान की आवश्यकता और महत्व को रेखांकित किया, जिसे कॉलेज में उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा। रक्त संग्रह की ज़िम्मेदारी पीएमसीएच की मेडिकल टीम और डॉक्टरों ने निभाई। शिविर में 20 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। मौके पर शिक्षक, छात्र और कर्मचारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...