मुरादाबाद, जनवरी 25 -- तेवरखास के श्री गोविन्द महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ फिरोज़ खान ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस एक ऐसा बड़ा दिन है, जो चुनावी जागरूकता फैलाने के साथ-साथ देश के मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया में योगदान देने के लिए आमंत्रित करने का दिन है। इस पहल के तहत भारत के चुनाव आयोग के माध्यम से मतदाताओं - और युवाओं को शिक्षित करने के लिए कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है ताकि भारतीय नागरिक उचित मतदान कर सकें। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सीडी शुक्ला, डॉ सूरज सिंह, डॉ सुमन लता, हरवीर सिंह, डॉ संदीप कुमार, ज़ुबैर आलम, सुनील कुमार,जयकिशन व छात्र-छात्राओं का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...