लखीमपुरखीरी, अगस्त 27 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। कृषक समाज इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने ग्राम दतेली में फाइलेरिया जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि कॉलेज प्रबंधक रवि प्रकाश वर्मा तथा प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश सरोज की अध्यक्षता में रैली निकाली गई। ग्राम प्रधान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. योगेंद्र वर्मा, रूपेश मिश्रा, अमित वर्मा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार, ओम प्रकाश यादव सहित छात्र-छात्राओं ने गांव का भ्रमण कर लोगों से अपील की कि वे फाइलेरिया से बचाव के लिए समय पर दवा का सेवन अवश्य करें। डॉ. योगेंद्र वर्मा ने फाइलेरिया के लक्षण व बचाव के उपायों पर जानकारी दी। वहीं, रवि प्रकाश वर्मा ने बताया कि भारत सरकार 2027 तक देश को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए अभियान चला रही है, जिसमें दवा वितर...