मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय के निर्देश पर रविवार को विवि एनएसएस समन्वयक डॉ. अनुराधा पाठक के नेतृत्व में पीजी गणित विभाग में स्वच्छता अभियान चलाया गया। मौके पर डॉ. अमर बहादुर शुक्ला ने कुलपति के संदेश को पढ़कर सुनाया। संदेश में वीसी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) निरंतर आगे बढ़ रहा है। इसके द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान समाज को प्रेरित करने का कार्य कर रहा है। लोगों में जब स्वच्छता को लेकर जागरूकता आएगी तब इस अभियान के महत्व के साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना की उपयोगिता और उसके उद्देश्य से समाज अधिक से अधिक परिचित होगा। गणित विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार ने कहा कि स्वच्छता अभियान केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक नैतिक जिम्मेदारी है। गणित विभाग के...