बहराइच, मार्च 1 -- रिसिया। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंगलाचक के जहानचक स्थित प्राथमिक विद्यालय में एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। गायत्री विद्यापीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय की ओर से आयोजित शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रामजनम ने सभी को साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी दी। नुकसान से बचने के उपाय भी बताए। प्राचार्य प्रोफेसर दिव्य दर्शन तिवारी ने साइबर सेल अधिकारी का नंबर उपलब्ध कराया। इस अवसर पर डॉ.मुकेश श्रीवास्तव, डॉ.दयाराम यादव, डॉ.मुरारी लाल श्रीवास्तव, रीति मुरारी, उमेश वर्मा, डॉ.आशुतोष त्रिपाठी, सुबी खान, नंदन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। --------------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...