गया, मई 14 -- सत्येंद्र नारायण सिन्हा कॉलेज (एसएनएस) टिकारी में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का सात दिवसीय शिविर की शुरुआत हुई। शिविर का उद्घाटन कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. उदय पासवान ने किया। कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाचार्य ने शिविर के उद्देश्य से स्वयं सेवकों को अवगत कराया। उन्होंने एनएसएस के उद्देश्यों को याद दिलाते हुए स्वयं सेवकों से शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. दीनदयाल गुप्ता ने बताया कि शिविर के तहत जागरुकता अभियान, सफाई अभियान चलाया जाएगा। विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। टिकारी के जोल बिगहा और सिमुआरा गांव में अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में एनएसएस के स्वयं सेवक भाग लेंगे। कार्यक्रम में प्रो. राजकुमार के अलावा बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए।

हिंदी ह...