प्रयागराज, मार्च 9 -- प्रयागराज। सीएमपी डिग्री कॉलेज के एनएसएस के विशेष शिविर में परिसर से संगम नोज तक जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। अधिवक्ता विजय द्विवेदी नें कहा कि त्रिवेणी के पावन तट पर हजारों की संख्या में प्रतिदिन लोग संगम स्नान के लिए आ रहे हैं। कुछ श्रद्धालु अपने वस्त्र आदि यहां छोड़कर चले जाते हैं जो अनुचित है इस कारण से संगम नोज सहित प्रमुख घाटों पर गंदगी का अंबार है। हमें खुद भी जागरूक होना है। इस अवसर पर डॉ. राजेश कुमार यादव, डॉ. राम चिरंजीव, डॉ. मनीष कुमार सिंह, डॉ. यशवन्त कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...