रांची, फरवरी 19 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर मधुकम बस्ती में आयोजित विशेष शिविर में बुधवार को स्वयंसेवकों ने रक्तदान जागरुकता और पौधरोपण अभियान चलाया। रक्तदान जागरुकता के मुख्य अतिथि अतुल गेरा ने कहा कि रक्तदान से रक्त कोशिकाओं में वृद्धि होती है। उन्होंने रक्तदान के फायदे बताए। कहा, समय-समय पर रक्तदान करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, इससे शरीर की रक्त बनाने की क्षमता बढ़ती है। स्वयंसेवकों ने बस्ती में पेड़-पौधों के संरक्षण पर एक जागरुकता रैली निकली और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन अनुभव चक्रवर्ती व ज्योति किंडो ने किया। अनुराग कृष्ण, कनक साक्षी, माधव, आयुषी पाठक, नैना कुमारी, रौनक, उदय, कनिष्क, खुशी, अमित, अजहर, आदर्श, निशिता का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...