मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। एमडीडीएम और एसकेजे लॉ कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से गुरुवार को जरूरतमंदों के बीच कंबल और गर्म कपड़े बांटे गये। एमडीडीएम की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शगुफ्ता नाज के दिशा निर्देशन में अघोरिया बाजार, सिटी स्कूल के पास तथा आरडीएस के पास स्थित स्लम एरिया में कंबल व गर्म कपड़े बांटे गए। प्राचार्य प्रो. अलका जायसवाल ने इसकी प्रशंसा की। एसकेजे लॉ कॉलेज की एनएसएस इकाई और सामाजिक गतिविधि सेल द्वारा महाविद्यालय परिसर तथा देवी मंदिर, गरीब स्थान मंदिर के बाहर बैठे असहाय लोगों के अलावा रैन वसेरा में सो रहे लोगों के बीच कंबल व ऊनी कपड़ों का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रो. बीएम दीक्षित, प्रो. पंकज कुमार, डॉ. एसपी चौधरी, प्रो. आशीष कुमार सिंह, अशोक सिंह इत्यादि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...