भभुआ, मई 26 -- शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय की छात्राओं का चैनपुर में लगा शिविर स्वयंसेवकों ने भगवानपुर व जगरिया गांव के लोगों को किया जागरूक भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की एक और दो इकाई के स्वयंसेवकों का चैनपुर के संस्कर्म विद्यालय में आवासीय शिविर लगाया गया है। शिविर के माध्यम से कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला स्वयंसेवकों ने गोद लिए चैनपुर प्रखंड के भगवानपुर एवं जगरिया गांव में सोमवार को सफाई अभियान चलाया और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुमन सिंह एवं डॉ. पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आवासीय शिविर की शुरुआत गायन से कराई गई। इसके बाद स्वयंसेवकों को गोद लिए गांव के लिए रवाना किया गया। ग...