विकासनगर, सितम्बर 24 -- श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया । कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पवन कुड़वान ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं कार्यों के संबंध में बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा समाज में अच्छे नागरिकों का निर्माण किया जाता है। छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण एवं उन्हें मानसिक रूप से समाज सेवा के लिए तैयार किया जाता है। पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुमेर चंद सुमन ने कहा कि विद्यार्थी जीवन व्यक्तित्व विकास का सर्वोत्तम अवसर है। यहीं से छात्रों की दिशा और दशा तय होती है। प्राचार्य डॉ. आशुतोष शरण ने कहा...