मधेपुरा, सितम्बर 25 -- मधेपुरा, संवाद सूत्रबीएनएमवी कॉलेज में बुधवार को आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस समारोह में प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार ने छात्र- छात्राओं से एनएसएस के साथ जुड़ कर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना मात्र एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की एक मजबूत धुरी है, जो युवाओं को जिम्मेदार, संवेदनशील और कर्मठ नागरिक बनाने का कार्य करती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य ने एनएसएस की स्थापना के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों में अनुशासन, सहयोग और सेवा की भावना जागृत करती है। एनएसएस पदाधिकारी शंभु रॉय, नोडल ऑफिसर डॉ. सत्येंद्र कुमार और अर्थपाल डॉ. कमलेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत करने के साथ ही अपने संबोधन में एनएस के ...