रुद्रपुर, मार्च 4 -- खटीमा, संवाददाता। राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्‌घाटन राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेतलसंडा में हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंगलवार को आयोजित एनएसएस शिविर में स्वयंसेवियों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक लोकनृत्यों की प्रस्तुति दी गई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर स्वयंसेवियों द्वारा नाटक प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने स्वयंसेवियों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमों की सराहना करते हुए आगामी सात दिनों तक समाज में जन जागरूकता बढ़ाने के लिये उन्हें प्रेरित किया। सरस्वती विद्या मंदिर खटी...