मुरादाबाद, फरवरी 22 -- राजकीय महाविद्यालय में नएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ प्राथमिक विद्यालय भोजपुर में हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर नरेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्राचार्य ने कहा, कि एनएसएस एक बेहतरीन मंच है, जहां छात्र अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझते हैं और समाज के प्रति अपनी भूमिका को महसूस करते हैं। इस शिविर के माध्यम से छात्रों में नेतृत्व कौशल और सेवा की भावना का विकास करना चाहते हैं। यह सात दिवसीय शिविर महाविद्यालय के सभी छात्रों को न केवल समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास कराएगा, बल्कि उन्हें विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी का भी अवसर प्रदान करेगा। शिविर में स्वयंसेवकों को डॉ. संदीप कुमार गुप्ता ने सामाजिक सेवा, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान,डि...