रांची, मई 5 -- रांची, विशेष संवाददाता। योगदा सत्संग कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से ग्राम सपारोम में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन सोमवार को हुआ। कॉलेज ने इस गांव को गोद लिया है। शिविर में 30 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कॉलेज के सेमिनार कक्ष में आयोजित समापन समारोह में स्वयंसेवकों ने अपने अनुभव साझा किए। अभिषेक कुमार ने सात दिवसीय कार्यक्रम की मुख्य बिंदुओं को पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित किया। कॉलेज डायरेक्टर क्वॉलिटी वर्टिकल कर्नल हिमांशु शेखर ने स्वयंसेवकों को गांव के विकास के लिए उपयोगी सुझाव दिए। कार्यक्रम में सचिव शासी निकाय एके सक्सेना, प्रोफेसर इंचार्ज प्रगति बक्शी, कॉलेज की एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मल्लिका कुमारी, डॉ रवींद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...