प्रयागराज, मार्च 3 -- आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने वेस्ट मैटेरियल से क्रॉफ्ट तैयार किए। शासी निकाय के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने कहा कि शिविर नव व्यक्तित्व के निर्माण में सहायक है। मुख्य वक्ता ट्रैफिक इंस्पेक्टर पवन कुमार पांडेय ने कहा कि मनुष्य का जीवन बहुमूल्य है। इसे लापरवाही में गंवाना नहीं चाहिए। इस अवसर पर डॉ. ममता गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रंजना त्रिपाठी, डॉ. मुदिता तिवारी, डॉ. अनुपमा सिंह, डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. भारती देवी, डॉ. दीपशिखा, डॉ. सव्य सांची, डॉ. अमित पांडेय, डॉ. ज्योति रानी जायसवाल आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...