रुद्रपुर, नवम्बर 18 -- रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना में प्रभार हस्तांतरण की औपचारिक प्रक्रिया पूरी की गई। वाणिज्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. चंद्रपाल ने एनएसएस के नए कार्यक्रम अधिकारी का प्रभार ग्रहण किया। महाविद्यालय में वर्तमान समय में एनएसएस की तीन इकाइयां सक्रिय रूप से कार्यरत हैं, जिनका समन्वय अब डॉ. चंद्रपाल देखेंगे। पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश कुमार सिंह का तीन वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया और नए प्रभारी को जिम्मेदारी सौंपी गई। यहां प्राचार्य प्रो. अवधेश नारायण सिंह, प्रो. हेमलता सैनी, प्रो. रवींद्र कुमार सैनी, डॉ. विकास दुबे, डॉ. अपर्णा सिंह, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. राजेश कुमार सिंह रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...