सिमडेगा, नवम्बर 13 -- बानो, प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना दिवस सह भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर एसएस प्लस टू उवि बानो में एनएसएस के छात्रों के द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत छात्रों ने बानो स्थित बिरसा मुंडा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा, चबूतरे एवं आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई की गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक आनंद कुमार और एनएसएस नोडल शिक्षिका संध्या डुंगडुंग ने बच्चों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एचएम आनंद कुमार ने छात्रों को स्वच्छता अपनाने और स्वस्थ जीवनशैली बनाएं रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हर छात्र को अपने घर और आसपास की स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण करना चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि शारीरिक और मानसिक रूप...