रुडकी, सितम्बर 30 -- मंगलवार को खानपुर में नेशनल कन्या इंटर कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय रक्तदान दिवस मनाया। इसमें एनएसएस के छात्र-छात्राओं को रक्तदान करने की शपथ दिलाई गई। इसके बाद बच्चों ने गांव में रैली निकाली, और ग्रामीणों को रक्तदान के लाभ बताकर उन्हें रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी किया। राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा आयोजित शिविर की शुरुआत प्रबंधक डॉ. घनश्याम गुप्ता ने की। प्रबंधक डॉ. घनश्याम गुप्ता ने कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता ने कहा कि इससे रक्तदान करने वाले को कोई नुकसान नहीं होता है। इस दौरान 300 से अधिक बच्चों को रक्तदान करने की शपथ दिलाई गई। बाद में कमांडर अरिता के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने गांव में रैली निकालकर ग्रामीणों को रक्तदान के फायदे समझाए।

हिंदी हिन्दुस्तान ...