भागलपुर, मई 31 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में नियम के बाद भी एनएसएस का अंशदान कॉलेजों द्वारा एनएसएस के खाते में नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर महालेखाकार की रिपोर्ट में टिप्पणी आई है। इस बात को विवि प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। इसको लेकर कुलपति प्रो. जवाहर लाल के आदेश से कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने सभी कॉलेजों के प्राचार्य-प्रोफेसर इंचार्ज को पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि 2022 तक तीन वर्षीय स्नातक सत्र में विद्यार्थियों से एनएसएस मद में 20 रुपये प्रति विद्यार्थी लिया जाना था। कुल राशि का 50 प्रतिशत विवि एनएसएस के खाते में और 50 प्रतिशत कॉलेजों के एनएसएस खाते में अंशदान जमा करना था, लेकिन महालेखाकार के रिपोर्ट में लिखा है कि यह राशि विवि एनएसएस खाते में नहीं भेजी जा रही है। इस कारण 5 जून तक विवि के एनएसएस खाते में...