मधेपुरा, नवम्बर 19 -- मधेपुरा निज संवाददाता। राष्ट्रीय सेवा योजना ( एनएसएस) के क्षेत्रीय निदेशक ने बुधवार को बीएनएमवी कॉलेज में एनएसएस के कार्यों को देखा। क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार ने कॉलेज में एनएसएस के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। उदघाटन के बाद नव मनोनीत कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रभाकर कुमार को कुर्सी पर आसीन कराया। विनय कुमार ने कहा कि एनएसएस को गतिशील बनाकर छात्रों को इससे जोड़े। उन्होंने कहा कि माई भारत पोर्टल पर छात्रों का पंजीयन कराएं। क्षेत्रीय निदेशक ने कॉलेज के नव निर्मित धन्वंतरि औषधीय वाटिका भी देखा। प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार ने वाटिका में लगाए गए पौधों की जानकारी क्षेत्रीय निदेशक को दी। उन्होंने बताया कि वाटिका की रख रखाव बॉटनी विभाग, आईक्यूएसी और एनएसएस के संयुक्त संरक्षण में होगा। क्षेत्रीय निदेशक ने वाटिका में स्वाम...