मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू और कॉलेजों की एनएसएस इकाई के पदाधिकारियों के साथ कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने मंगलवार को ऑनलाइन बैठक की। बैठक का संचालन विवि एनएसएस समन्वयक डॉ. अनुराधा पाठक ने किया। कुलपति ने एनएसएस अधिकारियों से कहा कि आप एनएसएस के कामों को समाज तक पहुंचाएं। विवि एनएसएस के विकास के लिए हरसंभव मदद करेगा। डॉ. अनुराधा पाठक ने महाविद्यालय स्तर पर युवा कार्यक्रमों को सुचारू रूप से चलाए जाने हेतु आवश्यक मुद्दों को बैठक में रखा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम पदाधिकारी और स्वयंसेवक माई भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराएं। उन्होंने नियमित रूप से एनएसएस की गतिविधि करने को भी कहा। बैठक में तय किया गया महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय दोनों स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...