साहिबगंज, सितम्बर 28 -- साहिबगंज। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर सिदो कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में साहिबगंज कॉलेज के संथाली विभाग अध्यक्ष डॉ जीशू हासंदा एनएसएस इकाई चार के कार्यक्रम पदाधिकारी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। उन्हें विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. जैनेंद्र यादव ने साहिबगंज महाविद्यालय के सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में पुरुस्कृत किया । बीते 24 सितंबर को हर साल राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया जाता है। इसमें सिदो कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न कॉलेजों में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी को वर्ष भर में किए गए उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाता है। उनकी इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्राचार्य समेत शिक्षिकों व शिक्षक...