दरभंगा, मई 18 -- दरभंगा। संस्कृत विश्वविद्यालय में एनएसएस के स्नातकोत्तर इकाई की परामर्शदातृ समिति की बैठक शनिवार को धर्मशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार झा की अध्यक्षता में हुई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एनएसएस के अंतर्गत प्राप्त निर्देशों एवं आगत पत्रों के आलोक में नियमित एवं सक्रिय कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में व्याकरण एवं साहित्य विभागाध्यक्ष प्रो. दयनाथ झा, ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. कुणाल कुमार झा, दर्शन विभागाध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार पांडेय आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...