आरा, जुलाई 28 -- -अरसे बाद आवासीय शिविर के लिए मिलने वाली राशि में हुई बढ़ोतरी -22 हजार 500 की जगह मिलेंगे अब 35 हजार रुपये -सलाहकार समिति की बैठक में दो दर्जन से अधिक एजेंडे पर लगी मुहर आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की विश्वविद्यालय स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित एनएसएस सलाहकार समिति की बैठक में एनएसएस से जुड़ी गतिविधियों के संचालन पर चर्चा की गई। साथ ही विकास को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक में लंबे समय बाद आवासीय शिविर के आयोजन के लिए कॉलेजों को दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी की गई। साथ ही वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय एकीकरण शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गय...