मधेपुरा, जुलाई 21 -- मधेपुरा । बीएनएमयू, मधेपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की गतिविधियों एवं कार्यों को गति देने के लिए जिला नोडल पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि कुलपति प्रो. बीएस झा ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार, राज्यपाल सचिव एवं क्षेत्रीय निदेशक से प्राप्त निदेशों का त्वरित अनुपालन करने का निदेश दिया है। इस निदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाए। बैठक में एमएचएम कॉलेज, सोनवर्षा-सहरसा के कार्यक्रम पदाधिकारी शशिकांत कुमार, एएलवाई कॉलेज, त्रिवेणीगंज- सुपौल के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद यादव सहित अन्य मौजूद थे। सभी उपस्थित सदस्यों ने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में बीएनएमयू का एनएसएस राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब होगा।

हिंदी हिन्दुस...