गया, सितम्बर 22 -- मगध विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा चलाया जा रहा 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा 13वें दिन सोमवार को भी जारी रहा। स्वयंसेवकों द्वारा स्टूडेंट इन्फॉर्मेशन सेंटर के सामने स्थित उपेक्षित पार्क से लेकर बुद्धा पार्क, ओवल गार्डन, राजनीति विज्ञान विभाग और शिक्षा संकाय भवन तक सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही झाड़ियों की कटाई, खरपतवार नाशक दवाओं का छिड़काव और कचरा निष्कासन जैसे कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय परिसर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से चल रहे इस श्रमदान अभियान की शुरुआत कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही, कुलसचिव डॉ बीके मंगलम एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो ब्रजेश कुमार राय द्वारा पिछले दिनों की गयी थी। एनएसएस समन्वयक डॉ पिंटू कुमार ने स्वयं श्रमदान करते हुए छात्रों का उत्स...