मधुबनी, जुलाई 29 -- मधुबनी,एक संवाददाता। बीएम कॉलेज रहिका की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह सोमवार आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि प्रोफेसर अशोक कुमारौ एवं एस एम जे कॉलेज खाजेडीह के हिंदी विभागाध्यक्ष सह विशिष्ट अतिथि डॉ रामदयाल यादव के स्वागत से हुआ। शिविर के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार ने साप्ताहिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सातों दिनों की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस सिविल में उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वयंसेवकों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर अशोक कुमार ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप युवा ग्रामीण लोगों को जागरूक करें जिससे उनके हितों की रक्षा हो सके। इस कार्यक्रम में ...