गिरडीह, मई 6 -- राजधनवार। आदर्श कॉलेज राजधनवार एनएसएस इकाई द्वारा बरजो गांव में चलाए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन सोमवार को हुआ। इस दौरान मौके पर प्राचार्य प्रो. डॉ बिमल कुमार मिश्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यार्थी राष्ट्रीय सेवा योजना में रहते हुए नि:स्वार्थ भाव से समाजहित में कार्य करते हैं। समाजसेवा ही सच्ची सेवा है। स्वयंसेवकों में राष्ट्र की दशा और दिशा बदलने की अदभुत क्षमता है। एनएसएस पदाधिकारी डॉ रोशन कुमार ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों को समझने, जागरूकता फैलाने और उनके समाधान के लिए ठोस दिशा में कार्य किया गया। कार्यक्रम में डॉ कन्हैया प्रसाद राय ने भी कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है। इसमें युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। स्वयंसेवक रौनक मिश्रा, दिलीप कुमार, सिमरन कुमारी, मुस्कान कुमारी, आलिया प्रवीण, ...