नैनीताल, जनवरी 12 -- बेतालघाट। शहीद खेमचंद डौर्बी राजकीय महाविद्यालय, बेतालघाट में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के प्रथम सत्र में एनएसएस स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई की तथा परिसर में लगे पौधों की गुड़ाई कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। दूसरे सत्र में लघु संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. जयति दीक्षित ने की। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़े प्रसंग, उनके जीवन में अध्यात्म के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. तरुण कुमार आर्य ने शिकागो धर्म सम्मेलन की घटना का उल्लेख करते हुए स्वामी विवेकानंद के विचारों की प्रासंगिता पर। एनएसएस कार्यक्रम अधिकार...