रांची, जून 25 -- रांची, संवाददाता। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ), क्षेत्र संकार्य प्रभाग की ओर से एनएसएस (राष्ट्रीय सैम्पल सर्वेक्षण) के 80वें दौर के तहत चार दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। तुपुदाना स्थित सप्तऋषि सेवा भवन में 27 जून तक यह शिविर चलेगा। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन एनएसओ मुख्यालय के अपर महानिदेशक सुनीथा भास्कर, उप महानिदेशक डॉ विनीत कुमार व सेवानिवृत्त अपर-महानिदेशक रमन तिरुनेलवेली वेंकटरमन ने किया। कार्यक्रम में भारतीय सांख्यिकी सेवा के 4 व अधीनस्थ सांख्यिकी सेवा के 65 अधिकारी सहित कुल 90 अधिकारी व संविदा कर्मी शामिल हुए। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से घरेलू पर्यटन व्यय सर्वेक्षण, राष्ट्रीय घरेलू यात्रा सर्वेक्षण व निर्माण गतिविधियों पर आधारित आंकड़ों के संग्रहण की जानकारी दी गई। उप महानिदेशक डॉ विन...