मैनपुरी, फरवरी 24 -- आगरा रोड स्थित जय मां इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन की एनएसएस इकाई द्वारा ग्राम खर्रा में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती का पूजन कर समाजसेवी आराधना गुप्ता व गौरव त्यागी ने किया। उन्होंने कहा कि एनएसएस का उद्देश्य छात्रों के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों, बुराइयों को दूर करना है। जनजागृति पैदा कर हम सभी राष्ट्र के विकास में सहयोग करें। गौरव त्यागी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवकोपार्जन के साथ-साथ देश व समाज के हित को ध्यान में रखकर काम करने लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम अधिकारी डा. ललित सिंह ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से छात्र-छात्राओं में नेतृत्व की क्षमता में विकास होता है। अतिथियों ने स्वयंसेवकों को मेडल पहनाकर व प्रमाण पत्र प्रदान कर उज्जवल भविष्य की ...