साहिबगंज, सितम्बर 19 -- साहिबगंज। साहिबगंज कॉलेज के एनएसएस इकाई दो का कार्यक्रम पदाधिकारी हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ.प्रिया सिंह एवं एनएसएस इकाई पांच का कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अनु सुमन बाडा को बनाया गया है। दोनों को नियुक्त करते विवि की ओर से नियुक्ति पत्र दिया गया है। गुरूवार को कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में प्राचार्य प्रो. एसआरआई रिजवी ने दोनों नवनियुक्त एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी को विवि से आये नियुक्ति पत्र सौंपा गया। विश्वविद्यालय ने दोनों को तीन साल के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी नियुक्त किया है। अब यहां कॉलेज में एनएसएस की पांच इकाई का संचालन होने लगा है। इस बार पांचवीं इकाई दी गई है जबकि पहले से यहां सिर्फ चार इकाई थे। इसके अलावा पूर्व में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शोभा मुर्मू और प्रो. कुमार प्रशांत भारती के कार्यकाल के विस्तार क...