चतरा, अगस्त 25 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन भद्रकाली महाविद्यालय एनएसएस इकाई 2 के स्वयंसेवक छात्र कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर बालेश्वर पासवान के नेतृत्व में गोद लिए गांव बलिया का सर्वेक्षण किया। इसके पूर्व दूसरे दिन के उद्घाटन सत्र में उपस्थित मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉक्टर दुलार ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो0 ललित मोहन सिन्हा को एनएसएस इकाई 2 के कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर बालेश्वर पासवान एवं डॉक्टर संदीप कुमार के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित क्या गया। सर्वेक्षण के लिए छात्र छात्राओं को पांच टीमों में बांटा गया था। इस दौरान स्वयं सेवक छात्र छात्राओं द्वारा बलिया गांव में नशामुक्ति, स्वच्छता, बरसाती बीमारियो से बचने से संबंधित, स्वच्छ पेयजल, पर्यावरण, महिला अत्याचार, घरेलू ह...