दुमका, सितम्बर 25 -- दुमका, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का आयोजन बुधवार को संताल परगना कॉलेज की एनएसएस इकाई 2 द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. रूपम कुमारी के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. के. पी. यादव, इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुमित्रा हेम्ब्रम तथा मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सक्रिय एनएसएस स्वयंसेवकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। प्राचार्य ने अपने संबोधन में समाज सेवा और सामुदायिक विकास में एनएसएस की भूमिका पर प्रकाश डाला। मौके पर स्वयंसेवकों को उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। सम्मनित होने वालों में अजय मोदी, मस्फिया कमाल, आयशा खातून, एटी रॉय, प्रिया कुमारी, सरिका सोरेन, करण कुमार चा...