हरदोई, नवम्बर 24 -- पिहानी। राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं सड़क सुरक्षा विषय पर एकदिवसीय शिविर का आयोजन सन्तरहा गांव में किया गया। प्राचार्य गगन कुमार ने कहा कि जीवन अनमोल है। वाहन चलाते समय नियमों का पालन अवश्य करें। शिविर में विद्यार्थियों और ग्रामीणों को महिला सशक्तिकरण के तहत जागरूक करते हुए विभिन्न जानकारियां दीं गईं। सड़क सुरक्षा सत्र के अंतर्गत सभी को ट्रैफिक नियमो का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। स्वयंसेवकों द्वारा जन-जागरूकता रैली, पोस्टर निर्माण, और स्वरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. लक्ष्मी नारायण के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...