बक्सर, मई 22 -- युवा के लिए ---- शिविर मुख्य मकसद युवाओं में राष्ट्र की भावना को कायम रखना है सामाजिक कार्यों के प्रति वहां के सभी लोगों को जागरूक करेंगे फोटो संख्या- 22, कैप्सन-गुरूवार को लॉ कॉलेज में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते डॉ विनोद यादव व अन्य। बक्सर, हमारे संवाददाता। जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की देखरेख में सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर का आयोजन किया गया है। गुरुवार को कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य,डॉ. कृष्ण अली अल्बर्ट एवं सचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। संचालन सहायक प्राध्यापक अखिलेश मंडल ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर कॉलेज के सचिव ने प्रकाश डाला। कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आवासीय शिविर आयोजित करने का मुख्य मकसद युवाओं में राष्ट्र...