प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 1 -- मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कालाकांकर में शुक्रवार को नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारंभ समारोह हुआ। कार्यक्रम का उदेश्य महाविद्यालयी जीवन की गरिमा, अनुशासन, शैक्षणिक प्रणाली, छात्र हितकारी गतिविधियों से परिचित कराना था। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और राजा दिनेश सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। मुख्य अतिथि मनोवैज्ञानिक डॉ. गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक अध्यापक अजीत कुमार मौर्य रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य डॉ. शिवम श्रीवास्तव, मंच संचालन हिन्दी विभाग की डॉ. सृष्टि कुशवाहा ने किया। इतिहास विभाग के भूपेश प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय क्षिक्षा नीति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एनएसएस, एनसीसी, रोवर रेंजर आदि सह शैक्षणिक गतिविधिय...