रांची, अप्रैल 17 -- रांची, संवाददाता। छत्तीसगढ़ स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड (एनएसएल) ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस ने एक दिन में 10,169 टन हॉट मेटल का उत्पादन कर अपनी अधिकतम क्षमता 9,900 टीपीडी को पार कर लिया। मेकॉन लिमिटेड ने इस ग्रीनफील्ड एकीकृत इस्पात संयंत्र की स्थापना में प्रमुख भूमिका निभाई थी। कंपनी ने संयंत्र की स्थापना में अपनी परामर्शी और पर्यवेक्षण सेवाएं दी थी। कोविड महामारी, भूमि अधिग्रहण और वन स्वीकृति जैसी चुनौतियों के बावजूद संयंत्र अगस्त 2023 में सफलतापूर्वक चालू हुआ। 15 अगस्त 2023 को पहला हॉट मेटल उत्पादन शुरू हुआ था। मेकॉन लिमिटेड के सीएमडी एसके वर्मा ने इस उपलब्धि पर एनएसएल को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उद्योग में एनएसएल की श्रेष्ठता को दर्शाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...