रांची, अप्रैल 22 -- रांची, विशेष संवाददाता। डिजिटल लर्निंग और रोजगार योग्यताओं को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एनएसएचएम नॉलेज कैंपस, दुर्गापुर ने आईबीएम के वैश्विक रूप से मान्यता प्राप्त स्किल्स डेवेलपमेंट सीएसआर पहल आईबीएम स्किल बिल्ड के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है। यह साझेदारी छात्रों को अत्याधुनिक तकनीकी और व्यावसायिक क्षमताओं से लैस करने का उद्देश्य रखती है, जिससे अकादमिक शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटा जा सके। एनएसएचएम नॉलेज कैंपस, दुर्गापुर के ट्रस्टी फ्रांसिस एंटनी ने कहा कि यह साझेदारी हमारे छात्रों को उभरती तकनीक और इंडस्ट्री की सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं में विशेषज्ञता प्राप्त करने में मदद करेगी। आईबीएम एशिया की सीएसआर लीडर शिप्रा शर्मा ने कहा, कार्यक्रम का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक सभी की पहुंच सुनिश्...